December 23, 2024

एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर धरना 4 सितंबर को

कोरबा 31 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय एवं विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक जय प्रकाश चंद्रवंशी के निर्देश पर जिला विधि प्रकोष्ठ कोरबा के सयोंजक राजेन्द्र साहू के अध्यक्षता में जिला विधि प्रकोष्ठ कोरबा का परिचायक बैठक आयोजित की गई।

कार्यक्रम में विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दीपक दुबे एवं कृष्णा द्विवेदी विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार महत्वपूर्ण चर्चा हुआ। प्रमुखतः भाजपा कोरबा के सभी मोर्चो प्रकोष्ठों पदाधिकारियों को विधि प्रकोष्ठ के तरफ से सहयोग प्रदान करना एव एडवोकेट प्रोटेक्सन एक्ट लागू किये जाने हेतु 4 सितंबर को दोपहर 3 से 4 बजे के बीच धरना प्रदर्शन कर जिलाधीश को ज्ञापन सौंपना है। कार्यक्रम में जिला कार्यकारणी सदस्य श्रीमती धनश्री साहू, राजकुमार अज्ञेय, भूपेंद्र मिश्रा जिला कार्यसमिति सदस्य, लव सिंग राजपूत, राजेश्वर दीवान जिला कार्यसमिति सदस्य, हेमलाल साहू, शंकर साहू कटघोरा, श्रवण केंवट उपस्थित रहे। जिला सह संयोजक रोहित जयसवाल ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं तुलसी विश्वकर्मा द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।

Spread the word