December 23, 2024

पोषण जागरूकता के लिए माह भर आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

कोरबा 1 सितंबर। कुपोषण में कमी लाने के उद्देश्य से संचालित पोषण अभियान के तहत पूरे देश में सितम्बर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाएगा। जिले में इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। राष्ट्रीय पोषण माह की शुरूआत पर एक सितंबर बुधवार को पोषण जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पहले सप्ताह का थीम पोषण वाटिका का विकास रखा गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग की अगुवाई में सभी विभाग ‘कुपोषण छोड़ पोषण की ओर, थीम में ’क्षेत्रीय भोजन की डोर‘ नारे के साथ राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान विभिन्न आयोजन किया जाएगा। इसके माध्यम से लोगों में पोषण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और व्यवहार परिवर्तन का प्रयास किया जाएगा। पोषण पखवाड़े में जिला से लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर हर हफ्ते अलग-अलग थीम आधारित कार्यक्रम आयोजित होंगे। पहले हफ्ते पोषण वाटिका का विकास, दूसरे सप्ताह में पोषण हेतु योग एवं आयुष, तीसरे सप्ताह हाई बर्डन जिलों के आंगनबाड़ियों में हितग्राहियों को पोषण किट और सामग्री का वितरण और चौथे सप्ताह गंभीर कुपोषित बच्चों के चिन्हांकन एवं उन्हें पौष्टिक आहार वितरण के लिए अभियान का संचालन किया जाएगा।

Spread the word