December 23, 2024

पति को सामान लेने भेजने के बाद गुम हुई पत्नी

कोरबा 1 सितंबर। पत्नी के साथ घर से निकला पति उस समय परेशान हो गया जब बस में बैठी पत्नी अचानक अदृश्य हो गई। सरसिवा बलोदा बाजार निवासी पति की रिपोर्ट पर कोरबा पुलिस ने गुम इंसान कायम कर लिया है।

सरसीवा बलौदा बाजार निवासी राजू साहू अपनी पत्नी यशोदा साहू के साथ कोरबा पहुंचा बस स्टैंड में चिरमिरी जाने वाली बस पर दोनों सवार हुए। पत्नी ने कहा भूख लगी है कुछ खाने के लिए ले आओ। पति नीचे उतरा खाने का सामान लेकर जब वह वापस लौटा तो पत्नी सीट से गायब थी। आसपास तलाशने के बाद पति यानी राजू साहू सीएसईबी पुलिस चौकी पहुंचा और आप बीती सुनाया। राजू साहू से पूछताछ में पता चला है कि उसकी पत्नी यशोदा ने मोबाइल पर मैसेज भेजा था कि मैं कहीं जा रही हूं वापस घर चले जाना। बहरहाल राजू साहू पुलिस के साथ मिलकर अपनी पत्नी की तलाश में है। देखना है उसे सफलता मिलती है अथवा नहीं।

Spread the word