December 23, 2024

कबाड़ चुनते नजर आए बच्चे तो 1098 को दें जानकारी

कोरबा 1 सितंबर। जब कभी आपको सड़क पर कोई बच्चा भिक्षा मांगता दिखे, कबाड़ चुनता नजर आए या नशे की गिरफ्त में पड़कर अपना भविष्य अंधेरे में गुम करता मिले, तो चाइल्ड लाइन को तत्परता से सूचित करें।

केवल एक मिनट देकर 1098 पर किया गया आपका एक काल उस बच्चे का जीवन बदल सकता है। उस एक पल की अनदेखी उस बच्चे का सारा जीवन भटकाव की ओर धकेल सकती है। उन्हें यूं अपना भविष्य बर्बाद करते देखकर भी अनदेखा न करें और सोचें कि अगर सही राह पकड़ा दी गई तो कल वह भी तो हमारे देश का होनहार भविष्य बन सकता है।

Spread the word