December 23, 2024

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में 6 सितंबर से शुरू होगी प्रत्यक्ष सुनवाई

बिलासपुर1 सितंबर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में आगामी 6 सितंबर से प्रत्यक्ष सुनवाई याने फ़िज़िकल हियरिंग शुरु हो जाएगी। कोरोना संक्रमण काल की वजह से वीसी पर सुनवाई हो रही थी।

हाईकोर्ट रजिस्ट्रार दीपक तिवारी ने उक्ताशय के आदेश जारी कर दिए हैं।जारी आदेश में कोविड प्रोटोकॉल के कड़ाई से पालन के निर्देश शामिल हैं। आदेश में उल्लेखित है कि यदि कोई वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से सुनवाई चाहेगा तो इसका निर्णय संबंधित बेंच अथवा जस्टिस लेंगे।

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि, जिस प्रकरण की सुनवाई होगी केवल उसी से संबंधित पक्ष उच्च न्यायालय में उपस्थित होंगे।

Spread the word