January 10, 2025

अल्पसंख्यक विद्यार्थियों से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 15 नवंबर से लिए जाएंगे

कोरबा 2 सितम्बर। अल्पसंख्यक समुदाय के सामान्य वर्ग के नियमित अध्ययनरत विद्यार्थियों से अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिये आवेदन 15 नवंबर 2021 से लिए जाएंगे। छात्रवृत्ति के लिए आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021 निर्धारित की गई है। कक्षा पहली से महाविद्यालयीन स्तर तक के मुस्लिम, ईसाई, सिक्ख, बौद्ध, जैन और पारसी समुदाय के प्रतिभावान छात्र-छात्राएं प्री, पोस्ट व मेरिट कम मिन्स छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकेंगे। छात्रवृत्ति के लिये पात्र विद्यार्थियों को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल ूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूमें ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करना होगा।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा ने बताया कि जो विद्यार्थी पहली बार आवेदन करेंगे वे नवीन कहलायेंगे तथा जो विद्यार्थी 2020-21 में आवेदन किये और छात्रवृत्ति की राशि प्राप्त किये हैं वे नवीनीकरण कहलायेंगे। नवीन तथा नवीनीकरण के लिये आवेदित विद्यार्थी का 2020-21 का परीक्षा फल 50 प्रतिशत या उससे अधिक होना चाहिये। आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए। आवेदक का स्वयं का बैंक खाता, मोबाइल नंबर एवं स्वयं का आधार नम्बर होना चाहिए। आवेदक के अभिभावकों की समस्त स्रोतों से वार्षिक आय प्री मैट्रिक के लिए एक लाख, पोस्ट मैट्रिक के लिए दो लाख और मेरिट कम मिन्स के लिए ढाई लाख से कम होना चाहिए। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म समस्त आवश्यक दस्तावेज के साथ संबंधित अध्ययनरत संस्था में किया जाना अनिवार्य है। संस्था से ऑनलाइन वेरिफिकेशन होने के बाद आवेदन फॉर्म संस्था द्वारा जिला कार्यालय में जमा किया जायेगा। सहायक आयुक्त ने बताया कि जिन संस्थाओं में अल्पसंख्यक समुदाय के ऑनलाइन आवेदन किये जायेंगे उन संस्थाओं को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल में अपनी संस्था का लॉग इन कर उक्त आवेदनों का वैरिफिकेशन करना होगा। संस्थाओं द्वारा वेरिफिकेशन के बाद विद्यार्थी का आवेदन सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा में आठ दिसंबर 2021 तक जमा करना होगा। कोई भी आवेदन विद्यार्थी या अभिभावक द्वारा सीधे जिला कार्यालय में जमा नहीं लिया जायेगा।

Spread the word