January 9, 2025

किसान नाराज हो गए और कोरबा-चांपा मुख्यमार्ग में बैठ धरने पर

कोरबा 2 सितम्बर। बरपाली स्थित जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक में भुगतान नही होने से किसान परेशान है किसानों ने कोरबा-चाम्पा मुख्यमार्ग में धरना देना शुरू कर दिया है। आज सुबह 7 बजे से ही किसानों ने बैंक में लाइन लगाना शुरू कर दिया था बैंक खुलने के के बाद प्रबंधन द्वारा सर्वर डाउन होने की बात करते हुए भुगतान नही किया गया। जिससे किसान नाराज हो गए और कोरबा-चांपा मुख्यमार्ग में बैठ गए।

कोरबा-चाम्पा मुख्य मार्ग में किसानों के बैठने से रास्त जाम हो गया। किसानों के अचानक आक्रोशित होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और किसानों धरना देखने भीड़ एकत्रित हो गयी। वही किसानों के मांगो को सही ठहराते हुए भाजपा महामंत्री अनुसूचित जनजाति मोर्चा कोरबा अजय कंवर भी किसानों के समर्थन में पहुंच गए है।

Spread the word