November 22, 2024

नाप में गड़बड़ी, पेट्रोल पंप हुआ सील

कोरबा 3 सितम्बर। उपभोक्ताओं को दिये जा रहे डीजल-पेट्रोल के नाम में गड़बड़ी पाये जाने पर आज नापतौल विभाग ने उरगा-बलौदा राजमार्ग पर गुमियाभांठा में संचालित एक पेट्रोल पंप को सील कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार नापतौल विभाग को सूचना मिली थी कि गुमियाभांठा में संचालित हिन्दूस्तान पेट्रोलियम के शितला फ्यूल्स में पेट्रोलडीजल के नाप में संचालक द्वारा भारी गड़बड़ी की जा रही है। फलस्वरूप वाहन मालिकों एवं उपभोक्ताओं को कम ईंधन मिल रहा है और उनकी जेबे खाली हो रही है। इस सूचना को विभाग ने गंभीरता से लेते हुए आज सुबह नाप-तौल निरीक्षक पाल सिंह डहरिया के नेतृत्व में एक टीम गठित कर पेट्रोल पंप की अचानक जांच की। इस दौरान नाप में गड़बड़ी मिला। निरीक्षक श्री डहरिया ने बताया कि शितला फ्यूल्स में पंप का नोजल उठाते हुए रिडिंग भाग रहा था। जिससे गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए तत्काल पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया। विभाग द्वारा इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Spread the word