December 23, 2024

कोरबा से निकली द बर्निंग ट्रेन पर काबू पाया बिलासपुर में

बिलासपुर 3 सितम्बर। शुक्रवार को बिलासपुर में द बर्निंग ट्रेन दोहराते दोहराते रह गयी। दरअसल चांपा की ओर से कोयला भरकर आ रही मालगाड़ी के एक बोगी में आग लग गई थी। बिलासपुर स्टेशन में प्रवेश से पहले जब आउटर में यह माल गाड़ी खड़ी थी, तो लोगों ने उसकी बोगी से धुआं उठते देखा, जिसकी सूचना तत्काल बिलासपुर स्टेशन मास्टर को दी गई , जिन्होंने तुरंत आरपीएफ से संपर्क किया। आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और इस मालगाड़ी को बाईपास लाइन पर ले जाया गया, जहां दमकल को सूचित कर उन्हें भी बुला लिया गया, जिनकी मदद से करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

इस वैगन में रास्ते में ही कहीं आग लग गई थी। आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। वही समय पर आग की सूचना मिल जाने से भारी नुकसान से भी बचा जा सका है।

Spread the word