November 23, 2024

रायपुर में गिरा आज का सबसे बड़ा कोरोना बम, तीन की हुई मौत, 61 की हुई घर वापसी

रायपुर 17 जुलाई। छत्तीसगढ़ में आज दिन भर में 200 से अधिक संक्रमित मरीज मिले हैं। यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है । सर्वाधिक मरीज राजधानी रायपुर से मिले हैं। इसके अलावा तीन मरीजों की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। साथ ही 61 मरीजों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है।
छत्तीसगढ़ स्वास्थ विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया कि आज सर्वाधिक 106 मरीज रायपुर से मिले हैं। जबकि दुर्ग से 23 राजनांदगांव से 18 बिलासपुर और सरगुजा से 17-17 मरीज मिले हैं । इसके अलावा बालोद से आठ गरियाबंद से पांच जांजगीर-चांपा जिले से सात धमतरी और बलौदा बाजार से 1-1 रायगढ़ और मुंगेली से 3-3 जसपुर से 4 और दंतेवाड़ा से 2 मरीज मिले हैं ।स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि विभिन्न अस्पतालों में उपचारित 61 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है । जबकि रायपुर निवासी 78 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई है। इसके अलावा रायपुर के एक 43 वर्षीय व्यक्ति की भी मौत हुई है। साथ ही मध्य प्रदेश की एक महिला को रेफर किया गया था । जिसकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी उसने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है।
Spread the word