छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर में गिरा आज का सबसे बड़ा कोरोना बम, तीन की हुई मौत, 61 की हुई घर वापसी Markanday Mishra July 17, 2020 रायपुर 17 जुलाई। छत्तीसगढ़ में आज दिन भर में 200 से अधिक संक्रमित मरीज मिले हैं। यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है । सर्वाधिक मरीज राजधानी रायपुर से मिले हैं। इसके अलावा तीन मरीजों की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। साथ ही 61 मरीजों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है। छत्तीसगढ़ स्वास्थ विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया कि आज सर्वाधिक 106 मरीज रायपुर से मिले हैं। जबकि दुर्ग से 23 राजनांदगांव से 18 बिलासपुर और सरगुजा से 17-17 मरीज मिले हैं । इसके अलावा बालोद से आठ गरियाबंद से पांच जांजगीर-चांपा जिले से सात धमतरी और बलौदा बाजार से 1-1 रायगढ़ और मुंगेली से 3-3 जसपुर से 4 और दंतेवाड़ा से 2 मरीज मिले हैं ।स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि विभिन्न अस्पतालों में उपचारित 61 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है । जबकि रायपुर निवासी 78 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई है। इसके अलावा रायपुर के एक 43 वर्षीय व्यक्ति की भी मौत हुई है। साथ ही मध्य प्रदेश की एक महिला को रेफर किया गया था । जिसकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी उसने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। Spread the word Continue Reading Previous सी एम भूपेश बघेल का बड़ा फैसला, गोठानों के संचालन के लिए स्वीकृत किये 10 करोड़ रुपयेNext कोरोना का कोहराम, नियमों का पालन करो नहीं तो भरना होगा भारी जुर्माना Related Articles कोरबा छत्तीसगढ़ देव-दीपावली हसदेव की महाआरती 15 नवंबर को Admin November 13, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ बालको खेलों को बढ़ावा देने के लिए सदैव रहा अग्रणी Admin November 9, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ एकजुटता से प्रगति पथ अग्रसर बालको – निर्मलेंदु Admin November 3, 2024