December 23, 2024

कोथारी के मेगा हेल्थ शिविर में जिले के 15 दिव्यांगजनों को मिला मोटराइज्ड ट्राईसायकल

कोरबा 5 सितंबर। विकासखण्ड करतला के ग्राम पंचायत कोथारी में तीन सितंबर को आयोजित किए मेगा हेल्थ शिविर में जिले के 15 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसायकल वितरित किया गया।

शिविर में इंडियन ऑयल कार्पोरेशन की तरफ से सीएसआर मद अंतर्गत दिव्यांगजनों को भारतीय कृत्रित अंग निर्माण निगम एलिम्को द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से ट्राईसायकल का वितरण किया गया। दिव्यांगजनों को ट्राईसायकल वितरण के दौरान कलेक्टर श्रीमती रानू साहू, डीजीएम टर्मिनल श्री शास्वता राहा, एलपीजी बॉटलिंग प्लांट कोरबा मैनेजर श्री विक्रम कुमार, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्कों) के कनिष्ठ प्रबंधक श्री निशांत द्विवेदी सहित समाज कल्याण विभाग उपसंचालक श्री बी. एम. बेक एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Spread the word