January 8, 2025

अनुसूचित जाति के हितग्राहियों को मिलेगा प्लास्टिक प्रोसेसिंग में निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण

सीपेट में ट्रेनिंग के लिए 10 सितंबर तक लिए जाएंगे आवेदन

कोरबा 8 सितंबर। जिले के अनुसूचित जाति के हितग्राहियों को सीपेट कोरबा द्वारा प्लास्टिक प्रोसेसिंग एवं इंजीनियरिंग से संबंधित रोजगार मूलक निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। सीपेट द्वारा मशीन ऑपरेटर असिस्टेंट, प्लास्टिक प्रोसेसिंग पाठ्यक्रम के लिए यह प्रशिक्षण तीन माह का होगा। जिले के अनुसूचित जाति के आठवीं पास 18 से 45 उम्र के हितग्राही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के समय उम्मीदवार को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड तथा अन्य जरूरी दस्तावेज भी प्रस्तुत करने होंगे। 40 युवाओं को मशीन ऑपरेटर असिस्टेंट प्लास्टिक प्रोसेसिंग का निःशुल्क प्रशिक्षण मिलेगा। हितग्राही 10 सितंबर 2021 तकवेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

प्रशिक्षण के लिए उम्मीदवार का चयन साइकोमैट्रिक परीक्षा, काउंसलिंग तथा साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा 11 सितंबर 2021 को सुबह 10 बजे स्याहीमुड़ी स्थित सीपेट कोरबा में आयोजित होगी। प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शुरू होने की तिथि 13 सितंबर 2021 संभावित है। यह प्रशिक्षण पूर्णतः गैर आवासीय होगा। प्रशिक्षण अवधि के दौरान 80 प्रतिशत उपस्थिति रहने पर प्रशिणार्थी को एक हजार पांच सौ रूपए के हिसाब से तीन माह की छात्रवृत्ति भी दी जाएगी।। सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद हितग्राहियों को कई प्लास्टिक कंपनियों में रोजगार के लिए सहायता की जाएगी। काउंसलिंग के लिए बुलाये जाने पर उम्मीदवार को किसी प्रकार टीए-डीए प्रदान नहीं किया जाएगा। आवेदन एवं पाठ्यक्रम संबंधी अधिक जानकारी के लिए पात्र उम्मीदवार, मोबाइल नंबर 88959-53716, 87701-07690, 86030-97672, 94228-02207 तथा 79907-38175 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

Spread the word