December 23, 2024

दुकान संचालक से मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार


कोरबा ९ सितंबर। स्थानीय पुलिस ने दुकान संचालक के साथ मारपीट और मौके पर तोडफ़ोड़ करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक झाबर सिरकी क्षेत्र में वेल्डिंग दुकान चलाने वाले सुनील विश्वकर्मा के साथ मंगलवार को यह घटना हुई थी। पीली बाई, मोहन सिंह कंवर और उनके एक सहयोगी ने इस घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों का कहना था कि जहां पर दुकान चल रही है वह जगह उनकी है और विश्वकर्मा यहां पर गलत तरीके से काबिज है। दूसरी ओर विश्वकर्मा ने यहां पर दुकान की स्थापना और आधिपत्य के संबंध में तर्क दिए। उसका कहना है कि काफी समय से वह यहां पर मौजूद है और वैधानिक स्थिति के बारे में प्रशासन को भली-भांति जानकारी दी जा चुकी है। इससे बाद भी बार-बार विवाद की स्थिति उत्पन्न की जा रही है। घटना दिवस को इसी बात को लेकर आरोपी यहां पहुंचे और बहसबाजी के बाद दुकान में तोड़-फोड़ शुरू कर दी। इस घटना में दुकान का दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया। दुकान संचालक के साथ मारपीट की गई जिसमें उसे चोट आई है। पीड़ित ने दीपका पुलिस थाना में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर पुलिस ने विवेचना की और इसके बाद आरोपियों को जद में ले लिया।

Spread the word