December 23, 2024

पुलिस ने किया चोरी की पाइप जब्त

कोरबा 9 सितंबर। कटघोरा पुलिस ने थाना इलाके के धनरास में कबाड़ का जखीरा बरामद किया है। मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी भी हुई है। कटघोरा थाना प्रभारी नवीन देवांगन को सूचना मिली थी कि धनरास में झाड़ियों के बीच एनटीपीसी से चोरी गया लोहे का पाइप छिपाकर रखा गया है। पुलिस ने उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर जब मौके का मुआयना किया तो झाड़ियों के बीच दस नग पाइप बरामद हुआ, युवक को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम विजय कुमार विश्वकर्मा धनरास निवासी बताया। उसने कबूल किया कि करीब दस दिन पूर्व अपने दोस्तों के साथ एनटीपीसी से 18 नग लोहे की पाइप चोरी की थी। इनमे से दस पाइप उसने धनरास में छिपा रखा था।

Spread the word