December 23, 2024

अपनी बाधाओं को अपने सामर्थ्य में बदलकर पर्वतारोही साहू ने प्रस्तुत किया अनूठा उदाहरण: मुख्यमंत्री बघेल

कृत्रिम पैरों से यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस फतह कर लहराया तिरंगा मुख्यमंत्री को भेंट किया

रायपुर, 10 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में बालोद निवासी पर्वतारोही श्री चित्रसेन साहू ने सौजन्य मुलाक़ात की। श्री साहू ने मुख्यमंत्री को विगत 23 अगस्त को यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस (5642 मीटर) की अपने कृत्रिम पैरों से कठिन चढ़ाई कर शिखर पर लहराया तिरंगा भेंट किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने श्री चित्रसेन साहू को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने अपनी बाधाओं को अपनी शक्ति बनाकर युवाओं के लिए प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है और अपने अदम्य हौसले व जज्बे से छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है।

मुख्यमंत्री श्री बघेल को पर्वतारोही श्री साहू ने बताया कि इससे पहले वे अफ्रीका महाद्वीप के माउंट किलिमंजारो और ऑस्ट्रेलिया के माउंट कोजियस्को को भी फतह कर चुके है। वे तीन महाद्वीपों की चोटियों को फतह करने वाले पहले भारतीय डबल ऐम्प्युटी (दोनों पैर कृत्रिम) हैं। श्री साहू ने भविष्य की योजनाएं साझा करते हुए मुख्यमंत्री को बताया कि उनका लक्ष्य सातों महाद्वीप की सात ऊँची चोटियों को फतह करने का है, इनमें से तीन वे हासिल कर चुके हैं और एशिया की सर्वाेच्च छोटी माउंट एवरेस्ट सहित 4 चोटियां शेष हैं। इसके बाद वे दिसंबर में दक्षिण अमेरिका के माउंट एकांकागुआ की चढाई करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने उन्हें उनके आगामी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा, समाजसेवी श्री मनमोहन अग्रवाल व अन्य लोग उपस्थित थे।

Spread the word