लोहे के रोलर से भरा मारुति वेन पलटा
कोरबा 11 सितंबर। हरदीबाजार पुलिस चौकी अंतर्गत गेवरा खदान तरफ से मारुति वेन सीजी 11 एम् 0 440 में लोहे के रोलर से भरा वेन स्पीड में भाग रहा था, जिसे देख कर मुखबीर के सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा घेरा बंदी किया गया जो कि संदिग्ध हालत में भागते हुए देख कर वेन का पीछा किया गया। कॉलेज चौक से उतरदा-रेकी मार्ग रामकृष्ण हॉस्पिटल के समीप पट्टे की रोलर से भरा मारुति वेन पलट गया। पलटने से उसमें सवार तीन व्यक्तियो को बड़ी दुर्घटना टली। गणेश चतुर्थी की दिन होने के कारण सड़कों पर भीड़ लगी रही और इस बीच किसी व्यक्ति को कोई जन हानि नहीं हुई, साथ ही हो सकता था लोहे से भरा मारुति वैन मैं बैठे व्यक्तियो को पलटने के कारण बड़ी घटना घट सकती थी।
पुलिस ने तीनों आरोपी शत्रुहन बंजारे पिता सहेत्तर बंजारे उम्र 20 वर्ष जाति सतनामी निवसी सोहनपुर चौकी पंतोरा थाना बलौदा जिला जांजगीर.चांपा, राहुल बंजारे पिता संत बंजारे जाति सतनामी उम्र 19 वर्ष निवासी हरदीबाजार बस्ती,अमन कुमार चंद्राकर पिता स्व लक्ष्मी प्रसाद चंद्राकर जाति सतनामी उम्र 22 वर्ष निवासी भांठापारा हरदीबाजार मौके से पकड़कर उनके ऊपर कार्यवाही करते हुए हरदीबाजार पुलिस ने 379/41/1-4 के तहत कारवाही किया गया। चौकी प्रभारी अभय सिंह बैस के आने के बाद लगातार संदिग्ध बदमाशो व डीजल, कबाड चोरों पर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इस कार्यवाही में ए एस आई विजय कैवर्थ, आरक्षक संजय चंद्रा की मुख्य भूमिका थी।