December 23, 2024

सरपंच-सचिव के कारण ग्रामीणों को नहीं मिल रहा नल-जल योजना का लाभ

कोरबा 12 सितंबर। लाखों रुपये खर्च कर ग्राम सलिहाभांठा में पानी उपलब्ध कराने के लिए नल-जल योजना प्रारंभ किया गया है लेकिन सरपंच सचिव के कारण इस योजना का लाभ विगत 15 दिनों से ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। दिग्गज नेताओं के इस गांव में पानी के लिए ग्रामीणों के बीच हाहाकार मचा हुआ है। बूंद-बूंद पानी के लिए उन्हें भटकना पड़ रहा है। आक्रोशित ग्रामीण नेताओं को भी कोसने लगे हैं। शासन की ओर से ग्राम सलिहाभांठा में ग्रामीणों को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए नल-जल योजना प्रारंभ तो की गई। लेकिन इस गांव में विगत 15 दिनों से यह योजना बंद है, जिसके कारण इसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। घर घर लगे टेप नलों से एक बूंद पानी ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में नल-जल योजना के तहत नल तो लगा दिया गया है। लेकिन 15दिनों से पानी के लिए भटकना पड़ रहा है।

लाखों रुपये की लागत से बनाया गया टंकी केवल दिखावा साबित हो रही है। जब यह टंकी बनी तो ग्रामीणों को लग रहा था। इसमें से नियमित रूप से पानी मिलेगा टंकी बनने के बाद लोगों के घर तक कनेक्शन भी लगाया गया लेकिन 15 दिनों से इसका लाभ नहीं मिल पा रहा हैं जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ते जा रहा है।

Spread the word