December 23, 2024

भारतीय प्रशासनिक सेवा के डेढ़ दर्जन अफसर इधर से उधर किये गए

रायपुर 12 सितम्बर। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने एक आदेश जारी कर भारतीय प्रशासनिक सेवा के डेढ़ दर्जन अफसरों को इधर से उधर किया गया है l कृषि उत्पादन आयुक्त डां एम गीता को दिल्ली में आवासीय आयुक्त बनाया गया है। जबकि सीएम के सचिव कोमल परदेशी को पीएच ई की जगह खनिज विभाग का प्रभार दिया गया है।

जारी आदेश में कहा गया है कि सुब्रत साहू, भा.प्र.से. (1992), अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री तथा अतिरिक्त प्रभार अपर मुख्य सचिव, गृह एवं जेल विभाग अपर मुख्य सचिव, जल संसाधन विभाग, अपर मुख्य सचिव, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग अपर मुख्य सचिव, आवास एवं पर्यावरण विभाग, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग (रेल लाईन प्रोजेक्ट) तथा अध्यक्ष, छ.ग. पर्यावरण संरक्षण मंडल को केवल अपर मुख्य सचिव, जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त करते हुए अपर मुख्य सचिव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौपता है। शेष प्रभार यथावत् रहेंगे।

मनोज कुमार पिंगुआ मा.प्र.से. (1994). प्रमुख सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार प्रमुख सचिव वन विभाग, आवासीय आयुक्त छ.ग. भवन, नई दिल्ली एवं विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी-सह-निवेश आयुक्त, सीएसआईडीसी (मुख्यालय नई दिल्ली) को केवल आवासीय आयुक्त, छ.ग. भवन, नई दिल्ली के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए प्रमुख आवासीय आयुक्त, छ.ग. भवन, नई दिल्ली का अतिरिक्त प्रभार सोपता है। शेष प्रभार यथावत रहेंगे।

एम. गीता, भा.प्र.से. (1997), प्रभारी कृषि उत्पादन आयुक्त एवं सचिव, कृषि एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त आवासीय आयुक्त, छ.ग. भवन, नई दिल्ली के पद पर पदस्थ करता है। अमृत कुमार खलखो. भा.प्र.से. (2002), सचिव, श्रम विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव, माननीय राज्यपाल को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ श्रमायुक्त, छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।

परदेशी सिद्धार्थ कोमल, भा.प्र.से. (2003) सचिव, माननीय मुख्यमंत्री तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव, लोक निर्माण विभाग, सचिव, विमानन विभाग एवं सचिव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को केवल सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए सचिव, खनिज साधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है। शेष प्रभार यथावत् रहेंगे।

अविनाश चंपावत, भा.प्र.से. (2003), सचिव, जल संसाधन विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव, खेल एवं युवा कल्याण, सचिव, संसदीय कार्य विभाग को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त सचिव, संसदीय कार्य विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए आयुक्त, अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।

प्रसन्ना आर. भा.प्र.से. (2004), सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव, कौशल विकास एवं संचालक, पंचायत को केवल संचालक, पंचायत के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करता है। शेष प्रभार यथावत रहेंगे।

अन्बलगन पी. भा.प्र.से. (2004), सचिव, खनिज साधन विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव, पर्यटन, संस्कृति एवं धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त सचिव, जल संसाधन विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए सचिव, पर्यटन, संस्कृति एवं धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।

धनंजय देवांगन, मा.प्र.से. (2004), सचिव, उचा शिक्षा विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त सचिव, गृह विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए सचिव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।

नीलम नामदेव एक्का, भा.प्र.से. (2005), सचिव, जनशिकायत एवं निवारण विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार संचालक, विमानन को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है। एलेक्स व्ही. एफ. पॉल मेनन व्ही. भा.प्र.से. (2006). श्रमायुक्त, छत्तीसगढ़ तथा अतिरिक्त प्रभार विशेष सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त संचालक, छ.ग. प्रशासन अकादमी के पद पर पदस्थ करता है।

एलेक्स व्ही. एफ. पॉल मेनन व्ही. भा.प्र.से. द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से राज्य शासन, भारतीय प्रशासनिक सेवा (वेतन) नियम 2016 के नियम-12 के तहत संचालक छ.ग. प्रशासन अकादमी के असवर्गीय पद को प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रवर श्रेणी वेतनमान के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित करता है।

भूवनेश यादव, भा.प्र.से. (2006). विशेष सचिव, ग्रामोद्योग विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार संचालक भू-अभिलेख एवं संचालक, शासकीय मुद्रण एवं लेखन सामग्री को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त विशेष सचिव उच्च शिक्षा विभाग (स्वतंत्र प्रभार) के पद पर पदस्थ करते हुए विशेष सचिव, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग तथा प्रबंध संचालक, छ. ग. राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।

राजेश सिंह राणा, भा.प्र.से. (2008), प्रबंध संचालक, छ.ग. हाथकरघा विकास एवं विपणन संघ मर्यादित, रायपुर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त प्रबंध संचालक, छ.ग. पाठ्य पुस्तक निगम के पद पर पदस्थ करते हुए संयुक्त सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।

राजेश सिंह राणा, भा.प्र.से. द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से राज्य शासन, भारतीय प्रशासनिक सेवा (वेतन) नियम, 2016 के नियम-12 के तहत् प्रबंध संचालक, छ.ग. पाठ्यपुस्तक निगम के असवर्गीय पद को प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित करता है।

नरेन्द्र कुमार दुग्गा, भा.प्र.से. (2008). विशेष सचिव, कृषि विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार प्रबंध संचालक, छ.ग. राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ, रायपुर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त मिशन संचालक, समग्र शिक्षा के पद पर पदस्थ करता है।

नरेन्द्र कुमार दुग्गा, भा.प्र.से. द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से राज्य शासन, भारतीय प्रशासनिक सेवा (वेतन) नियम, 2016 के नियम 12 के तहत मिशन संचालक समग्र शिक्षा के असवर्गीय पद को प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रवर श्रेणी वेतनमान के सवर्गीय पद के समकक्ष घोषित करता है।

अभिजीत सिंह, भा.प्र.से. (2012). प्रबंध संचालक, छ.ग. पाठ्य पुस्तक निगम तथा अतिरिक्त प्रभार संयुक्त सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त संचालक, भू अभिलेख के पद पर पदस्थ करते हुए संयुक्त सचिव, गृह विभाग तथा संचालक, शासकीय मुद्रण एवं लेखन सामग्री का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।

रणबीर शर्मा, भा.प्र.से. (2012), संयुक्त सचिव, मंत्रालय को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त प्रबंध संचालक, छ.ग. राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ, रायपुर के पद पर पदस्थ करते हुए संयुक्त सचिव, कृषि विभाग तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छ.ग. राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी, रायपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।

रणवीर शर्मा, भा.प्र.से. द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के दिन राज्य शासन, भारतीय प्रशासनिक सेवा (वेतन) नियम 2016 के नियम 12 के तहत प्रबंध संचालक, छ.ग. राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ, रायपुर के असंवर्गीय पद को प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित करता है।

सुधाकर खलखो, भा.प्र.से. (2012), संचालक, ग्रामोद्योग तथा अतिरिक्त प्रभार प्रबंध संचालक, छ.ग. हस्तशिल्प विकास बोर्ड एवं प्रबंध संचालक, छ.ग. माटीकला बोर्ड को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ प्रबंध संचालक, छ.ग. हाथकरघा विकास एवं विपणन संघ मर्यादित रायपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।

जगदीश सोनकर भा.प्र.से. (2013). मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छ.ग. राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी, रायपुर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त उप सचिव, वन विभाग के पद पर पदस्थ करता है।

ऋतुराज रघुवंशी भा.प्र.से. (2014). आयुक्त, नगर पालिक निगम, भिलाई को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, रायपुर विकास प्राधिकरण, रायपुर के पद पर पदस्थ करता है।

ऋतुराज रघुवंशी, भा.प्र.से. द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से राज्य शासन, भारतीय प्रशासनिक सेवा (वेतन) नियम 2016 के नियम-12 के तहत् मुख्य कार्यपालन अधिकारी, रायपुर विकास प्राधिकरण, रायपुर के असंवर्गीय को प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ वेतनमान के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित करता है।

चंदन संजय त्रिपाठी भा.प्र.से. (2010). अपर संचालक, उच्च शिक्षा को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त संचालक, पशु चिकित्सा सेवायें के पद पर पदस्थ करते हुए अतिरिका मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नया रायपुर नगर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।

चंदम सजय त्रिपाठी, मा.प्र.से. द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक शासन भारतीय प्रशासनिक सेवा (वेतन) नियम 2016 के नियम 12 के तहत संचालक पशु चिकित्सा सेवायें के असंवर्गीय पद की प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ वेतनमान के सवगीय पद के समक्ष घोषित करता है।

तुलिका प्रजापति भा.प्र.से. (2016), मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज की अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त उप सचिव, मंत्रालय के पद पर पदस्थ करता है।

डॉ कमलप्रीत सिंह भा.प्र.से. (2002) सचिव स्कूल शिक्षा विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव सामान्य प्रशासन विभाग क शिक्षण एवं मिशन संचालक, समय शिक्षा को केवल मिशन संचालक समय शिक्षा के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए प्रभारी कृषि उत्पादन आयुक्त एवं सचिव, कृषि एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

Spread the word