December 23, 2024

अजय यादव सरगुजा रेंज आईजी, एएसपी कीर्तन राठौर रायपुर गए

रायपुर12 सितंबर । आई पी एस अजय यादव को अब सरगुजा रेंज आईजी की जवाबदेही दी गई है। विवेक शुक्ला को पीएचक्यू में DIG क़ानून व्यवस्था का प्रभार मिला है। वहीं एक अन्य आदेश में पाँच एडिशनल एसपी के पदस्थापना स्थल में परिवर्तन हुआ है।

एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौड़ को ATS रायपुर, कीर्तन राठौर को रायपुर, लखन पाटले को रायगढ़, अभिषेक वर्मा को कोरबा, रामगोपास करियारे को ज़ोनल एस पी बिलासपुर बनाया गया है.

Spread the word