December 25, 2024

नूर ऑटो एजेंसी में गुरुगद्दी धाम पताडी समिति द्वारा HERO NEW GLAMOUR XTEC 125cc औऱ NEW HF DELUXE 100CC का किया गया लॉन्चिग

कोरबा। हीरो कंपनी द्वारा ग्राहकों की पसंद के अनुसार समय समय पर नई मॉडल गाड़ियां मार्किट में उतरी जाती हैं इसी के तहत हीरो द्वारा 02 नई मॉडल GLAMOUR XTEC 125CC मॉडल और HF DELUXE BKB 100CC मॉडल मार्किट में उतारा गया है।

New GLAMOUR XTEC की खासियत है कि इस गाड़ी में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मैसेज अलर्ट,गूगल मैप कनेक्टिविटी, टर्न बाई टर्न नेविगेशन, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ,बैंक एंगल सेंसर,यूएसबी मोबाइल चार्जर की सुविधा के साथ फुल ब्लैक बॉडी के साथ इस गाड़ी को मार्किट में उतारा गया है।

नूर ऑटो एजेंसी सरगबुंदिया द्वारा आज इन 2 मॉडल की लॉन्चिंग कराई गई है जिसमे मूख्य अतिथि के रूप में 100गवाँ गुरुगद्दी धाम पटाढ़ी के कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष खोलबहरा रत्नाकर जी उपाध्यक्ष गैसराम मिरी जी, सुमन कुर्रे जी, लखन लहरे जी, प्रदीप रात्रे जी,सुरेश महिलांगे जी, सचिव सत्रुहन कुर्रे जी, राजेन्द्र पाटले जी अमन खांडे जी, नूर ऑटो एजेंसी के संचालक नवाज़ नूर आरबी जी सेल्स हेड योगेंद्र कुर्रे जी राजकुमार कुर्रे जी, सुजाता यादव जी,भुनेश्वर साहू जी अमन बरेठ जी एवं नूर ऑटो एजेंसी के समस्त स्टाफ व ग्रहकगण उपस्थित थे।

कार्यक्रम के अंत मे नूर ऑटो एजेंसी द्वारा समिति को बाबा गुरुघासीदास जी की प्रतिमा भेंट स्वरूप दी गई।।

Spread the word