November 7, 2024

कोरबा 15 सितंबर। लायंस क्लब ऑफ कोरबा के द्वारा हिन्दी दिवस कार्यक्रम मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि लायन राजकुमार अग्रवाल (उत्सव) जोन चेयरपर्सन व अध्यक्षता लायंस क्लब की अध्यक्षा लायन कामायनी दुबे ने किया। लायन मेल्विन जोंस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया। हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में क्लब ने हमेशा उपयोग होने वाले लायनवाद से सम्बंधित सभी अंग्रजी भाषा का हिन्दी में अनुवाद करने की प्रतियोगिता आयेजित की, जिसमें सभी लायन सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया एवं कार्यक्रम का भरपूर आनन्द लिया।

कार्यक्रम में लायन संतोष खरे ने प्रथम स्थान, लायन आशीष अग्रवाल ने द्वितीय स्थान एवं लायन राकेश अग्रवाल ने तृतीय स्थान हासिल किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में लायन कामायनी दुबे ने सभी लायन सदस्यों को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं दी एवं विजेताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्य अतिथि लायन राजकुमार अग्रवाल (उत्सव) जोन चेरपर्सन ने हिन्दी के महत्व को समझाते हुए हिन्दी भाषा को उपयोग करने की प्राथमिकता पर बल दिया। अंत में लायन राजकुमार अग्रवाल जी (उत्सव) जोन चेयरपर्सन द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।

कार्यक्रम में सचिव लायन मधु पाण्डेय, कोषाध्यक्ष लायन शहनाज शेख, लायन मीना सिंह, लायन सुभाष अग्रवाल, लायन एस.के. अग्रवाल, एम.जे.एफ. लायन राजकुमार अग्रवाल (श्वेता), लायन नन्दकिशोर अग्रवाल, लायन कान्ता अग्रवाल, लायन सुभाष अग्रवाल (आर.पी.), लायन हरीश अग्रवाल, लायन रमेश शर्मा, लायन बृजमोहन शर्मा, लायन रविशंकर सिंह, लायन अशोक चावलानी, लायन आर.के. सिंह, लायन योगेश दुबे, लायन पुरुषोत्तम अग्रवाल, लायन कैलाश मोदी, लायन अमरेश सिंघानिया, लायन दीपक माखीजा, लायन सुमन सोनी, लायन भगवती अग्रवाल, लायन दर्शन दुआ, लायन भगवती प्रसाद गोयनका एवं अन्य लायन सदस्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Spread the word