December 23, 2024

एचटीपीपी कॉलोनी की समस्याओं को लेकर चर्चा, सुधार करने पर अफसरों ने सहमति जताई

सड़कों की स्थिति खराब, सुधार करने पर अफसरों ने सहमति जताई

कोरबा 16 सितंबर। एचटीपीपी बिजली कॉलोनी की समस्याओं को लेकर भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध राज्य बिजली उत्पादन कर्मचारी संघ ने एचटीपीपी सिविल विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा की। इस दौरान महामंत्री ए पी साहू के नेतृत्व में उपाध्यक्ष गणेश जायसवाल, शाखा अध्यक्ष एस के बंजारा, कार्यकारी अध्यक्ष नारायण राठौर, के एन पटेल, उपाध्यक्ष शब्बीर मेमन, संगठन सचिव सुरेश साहू, सचिव हेतराम खुंटे, कार्यालय मंत्री पवन ठाकुर, ब्रिजेश विश्वकर्मा, वरिष्ठ सलाहकार डी वेंकट राव उपस्थित थे। बैठक में सिविल विभाग की ओर से अतिरिक्त मुख्य अभियंता केसी अग्रवाल, दोनों जोन के कार्यपालन अभियंता ए के भावसार, ए के नेमा व अन्य अफसर उपस्थित रहे।

एचटीपीपी संयंत्र परिसर के सड़कों की स्थिति खराब है। इसके सुधार की मांग की। इस पर प्रबंधन ने बारिश सीजन खत्म होने के बाद फिर से डामरीकरण का आश्वासन दिया है। प्लांट जाने के रास्ते में इरेक्टर हॉस्टल के पास से लेकर प्लांट गेट तक के बड़े गड्ढे को कांक्रीट से समतल करने और संयंत्र गेट के सामने से लेकर हसदेव बैराज तक के भी गड्ढों को कांक्रीट से समतल करने पर अफसरों ने सहमति जताई। कॉलोनी में सभी डी और ई.टाइप आवासों के किचन में टाइल्स और प्लेटफॉर्म में कोटा स्टोन का कार्य कराने की मांग कर्मचारियों ने की थी। इसको लेकर भी अफसरों ने कहा कि बारिश का सीजन खत्म होने के बाद इस काम को भी शुरू कराएंगे। कॉलोनी में बचे हुए मकानों की भी बाउंड्रीवॉल कराने पर सहमति जताई। कॉलोनी के मकानों में सीपेज की समस्या से अवगत कराया गया। अतिरिक्त मुख्य अभियंता केसी अग्रवाल ने इसे गंभीरता से लेते हुए सीपेज रोकने विशेष कैमिकल का उपयोग और इस काम की निगरानी कराने का आश्वासन दिया है। इसके लिए सभी जोन के अधिकारियों को निर्देश दिए हैें।

Spread the word