December 23, 2024

सीबीटी परीक्षा का परिणाम डेढ़ माह में नहीं किया घोषित, पारदर्शिता पर संदेह

कोरबा 16 सितंबर। कोयला कर्मियों को अधिकारी बनने के लिए विभागीय स्तर पर कंप्यूटर आधारित परीक्षा, सीबीटी ली गई थी, पर डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी परिणाम घोषित नहीं किए जाने से कर्मियो में हताशा व्याप्त है और परिणाम में पारदर्शिता अपनाए जाने पर भी संदेह व्यक्त किया जा रहा है।

साउथ इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड, एसईसीएल के खदानों में कार्यरत नान एक्जीक्यूटिव कर्मियों को एक्जीक्यूटिव बनने के लिए प्रबंधन ने आवेदन मंगाए थे। परीक्षण उपरांत पात्र अभ्यर्थियों की कंप्यूटर बेस परीक्षा 31जुलाई को ली गई थी। इसके बाद अभ्यर्थियों को उम्मीद थी कि जल्द ही परिणाम घोषित कर दिया जाएगा, पर डेढ़ माह का वक्त बीत जाने के बाद भी परिणाम घोषितनहीं किया गया। इससे कर्मियों में मायूसी छा गई है। अभ्यर्थियों का कहना है कि परिणाम में विलंब से पारदर्शिता पर भी सवाल उठ रहा है। हालांकि प्रबंधन ने परीक्षा लेने के पहले यह स्पष्ट नहीं किया था कि कब तक परिणाम घोषित किए जाएंगे। कोल कर्मियों का कहना है कि पांच वर्ष पहले भी नान एक्जीक्यूटिव से एक्जीक्यूटिव बनाने के लिए परीक्षा ली गई और लगभग एक वर्ष बाद परिणाम घोषित किया गया था। इसमें विवाद की स्थिति निर्मित होने पर प्रबंधन को परिणाम रोक दिया था। विवाद निपटने के बाद परिणाम घोषित किया गया। इसके बाद प्रबंधन ने कर्मचारी से अधिकारी बने कर्मियों को अन्य कंपनियों में स्थानांतरण कर दिया। साथ ही कर्मियों के वेतन में कमी हो गई। इससे कर्मियों ने अधिकारी बनने से इंकार कर दिया और वापस कर्मचारी के पद पर कार्य करने लगे। बताया जा रहा है कि इस बार भी नान एक्जीक्यूटिव कर्मियों को एक्जीक्यूटिव बनाने के बाद अन्य कंपनियों में तबादला किया जाएगा।

Spread the word