December 23, 2024

प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड पर संदेश भेजकर मनाया जन्म दिवस

कोरबा 18 सितम्बर। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के शुभ जन्म दिवस पर भारतीय जनता पार्टी कोसा बाड़ी मंडल के द्वारा जिला पुस्तकालय डिंगापुर मे आम नागरिकों का सम्मान करते हुए उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर एवं पोस्ट कार्ड प्रेषित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया गया।

कार्यक्रम के प्रभारी कोसाबाडी मंडल मंत्री रमा मिरी, एवं मंत्री पुनीराम साहू एएवं उपस्थित मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा, प्रकाश अग्रवाल, पार्षद अजय गौड़, महामंत्री श्रीमती सुमन सोनी, महांमत्री उदय सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मीकांत जोशी, प्रदेश महिला मोर्चा सदस्य श्रीमती मंजू सिंह, श्रीमती मनोरमा शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष राजेश सोनी, उपाध्यक्ष हरण राठौर, कोषाध्यक्ष चंदन सिंह, श्रीमती तृप्ति सरकार, श्रीमती पुष्पा चौहान, राजेंद्र साहू, सुनील चौहान, गिरधारी रजक, हरेराम साहू, रितेश साहू, डॉक्टर जे. के. लहरे, डॉक्टर पटेल, सहरता राम डनसेना, धनकुंवारी, भजन सिंह कंवर, डॉ देवेंद्र कश्यप, डॉ राजेश राठौर, डॉ नागेंद्र शर्मा, बजरग खड़िया, बुधेन्द्र राजवाड़े, जयगोविंद साहू आदि उपस्थित रहे। वेक्सीन लगवाने आ रहे लोगो ने नरेंद्र मोदी के कार्यो की जमकर तारीफ की व आगे इसी तरह उनका समर्थन मिलता रहेगा यह भी भरोसा जताया। प्रधानमंत्री देश को इसी तरह प्रगति के राह पर नित दिन नई ऊंचाइयों पर ले जाये यही कामना की।

Spread the word