पीएससी मेन्स 2019 में नूपुर उपाध्याय ने तेरहवाँ रेंक हासिल किया
कोरबा 18 सितम्बर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा मेन्स 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है, जिसमे कोरबा जिले की बांकीमोंगरा में रहने वाली नूपुर उपाध्याय ने तेरहवाँ रेंक हासिल किया है। डीएसपी नूपुर उपाध्याय के पिता सुरेश उपाध्याय शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बांकी साइड में प्राचार्य एवं मां किरण उपाध्याय महिला एवं बाल विकास विभाग में सुपरवाइजर हैं।
भाई-बहन में सबसे बड़ी नूपुर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र में स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल से की। दसवीं के बाद उन्होंने 11वीं एवं 12वीं कक्षाएं विशाखापट्टनम में पूरी की। स्कूल की पढ़ाई के बाद नूपुर ने भिलाई में रुंग्टा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की और संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली चली गईं। शुरू से उनका रुझान सिविल सर्विस की पढ़ाई करने का था। नूपुर की माँ बताती है कि पढ़ाई में इनकी रुचि को देखते हुए इन्हें दिल्ली भेजा गया जंहा नूपुर ने यूपीएससी की तैयारी की और दो से तीन बार मेन्स का एग्जाम दी। चूंकि हम लोगो ने कहा कि बेटा पहले एक बार यँहा छत्तीसगढ़ में सीजीपीएससी फाइट कर लो बाद में यूपीएससी करते रहना। यँहा आकर नूपुर ने महज चार पांच महीने की तैयारी में पहले अटेम्प्ट में ही बारहवां रेंक हासिल किया। जिसमें वह डीएसपी के रूप में चयनित हुई और राज्य पुलिस मुख्यालय प्रशिक्षण केंद्र चंद्रखुरी में प्रशिक्षणरत है। नूपुर ने डीएसपी की ट्रेनिंग करते हुए पढ़ाई के लिए भी समय निकालाएऔर 2019 में सीजीपीएससी में 13 वां रेंक हासिल कर आज डिप्टी कलेक्टर के लिए उनका चयन हुआ है। उनका कहना है कि वे आगे यूपीएससी तैयारी करती रहेंगी।