December 23, 2024

पर्यूषण पर्व का समापन, जैन मंदिर में हुए विविध आयोजन

कोरबा 19 सितम्बर। जैन समाज के पर्यूषण पर्व का अनंत चतुर्दशी को विधिवत समापन हो गया। इस अवसर पर बुधवारी बाजार स्थित जैन मंदिर में धर्मावलंबी काफी संख्या में एकत्र हुए। यहां पर धार्मिक परपंराओं का निर्वहन किया गया।

भाद्रपद मास की प्रथमा को यह पर्व प्रारंभ हुआ था। इसके अंतर्गत जैन समाज द्वारा 10 लक्षण पर चर्चा की गई। विभिन्न आयाम को पूरा किया गया। धर्म के पुरोहितों के अलावा इन विषयों की विस्तृत व्याख्या करने के साथ इसके अंतर्गत आचरण करने की सीख दी गई। धार्मिक पहेली के अलावा अनेक प्रतियोगिताएं बच्चों के लिए रखी गई, जिसमें ज्ञान का प्रदर्शन किया। अंतिम दिवस महाआरती के साथ यह कार्यक्रम संपूर्ण हुआ। इस अवसर पर संकल्प लिया गया कि श्रेष्ठ कार्यों के माध्यम से समाज को उत्कर्ष की ओर ले जाने के लिए प्रयास किया जाएगा।

Spread the word