December 23, 2024

सीएसईबी चौकी पुलिस ने एक घण्टे में बरामद किया 3 साल के गुमशुदा बालक को

कोरबा 20 सितम्बर। सीएसईबी चौकी थाना अंतर्गत पंप हाउस में बिहार से एक परिवार आया हुआ है जिनका 3 वर्षीय बालक गुम हो गया था काफी खोजबीन के पश्चात परिजनों ने सीएसईबी चौकी में शिकायत दर्ज कराई जिस पर सीएसईबी चौकी प्रभारी आशीष सिंह द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए महज 1 घंटे में बालक को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

चौकी प्रभारी आशीष सिंह ने आम नागरिकों से अपील की है कि छोटे बच्चों को कहीं भी अकेला आने जाने नहीं दें। कहीं भी साथ लेकर जाएं तो बच्चों का हाथ पकड़ कर रखें। उन्हें कभी भी, कहीं भी अकेला, पीछे या आगे नहीं चलने दें। बच्चों को बाजार में नजरों से ओझल नहीं होने दें।

Spread the word