November 22, 2024

कीट व जलजनित बीमारियों के नियंत्रण रोकथाम हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

कोरबा 22 सितम्बर। आयुक्त श्री कुलदीप शर्मा ने आदेश जारी कर नगर पालिक निगम केारबा क्षेत्रांतर्गत वर्षा ऋतु के दौरान कीट व जलजनित बीमारियों के नियंत्रण व रोकथाम के संबंध में आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु निगम के उपायुक्त श्री पवन वर्मा मोबाईल नम्बर 7773007126 को नोडल अधिकारी तथा स्वच्छता पर्यवेक्षक मानसिंह नेताम मोबाईल नम्बर 7879947509 को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

यहांॅ उल्लेखनीय है कि वर्षा ऋतु एवं उसके तत्काल पश्चात कीटजनित बीमारियांॅ जैसे मलेरिया, डेंगू तथा जलजनित बीमारियांॅ जैसे पीलिया, डायरिया, डिसेन्टरी आदि बीमारियों की संभावना बन जाती है, कीट व जलजनित बीमारियों की रोकथाम एवं नियंत्रण के संबंध में नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा समय-समय पर आवश्यक कार्यवाही की जाती है, इस दिशा में लोगों की जागरूकता अतिआवश्यक है कि वे इन बीमारियों से बचने हेतु आवश्यक सावधानियांॅ बरतें। आयुक्त श्री शर्मा ने कीटजनित व जलजनित बीमारियों के नियंत्रण व रोकथाम के संबंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु उक्तानुसार नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी की नियुक्ति करते हुए उन्हें पूर्ण निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किए जाने के निर्देश दिए हैं। आयुक्त श्री शर्मा ने आमनागरिकों से अपील की है कि वे कीटजनित व जलजनित बीमारियों से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना उक्त मोबाईल नम्बरों पर संबंधित अधिकारियों को दे एवं अपना सहयोग प्रदान करें, ताकि समय पर इस पर आवश्यक कार्यवाही की जा सके।

Spread the word