December 23, 2024

सड़क सुधार मांग को लेकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया चक्काजाम

कोरबा 22 सितम्बर। दर्री बरॉज पुल से ध्यानचंद चौराहा तक की सड़क कई महीनों से खराब है। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इस पर हो रही परेशानी और सुधार कराने की मांग को लेकर चक्काजाम किया।

दर्री टीआई राजेश जांगड़े ने बताया कि 30 मिनट मुश्किल से चक्काजाम चल सका। प्रशासन के नाम कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन दिया और इसके साथ प्रदर्शन समाप्त हो गया। प्रदर्शन का नेतृत्व जाने-माने युवा नेता मधुसूदन दास ने किया। उनके साथ अनेक कार्यकर्ता थे। इससे पहले जन संगठन के द्वारा जिले की कई खस्ताहाल सड़कों को लेकर प्रदर्शन किया जा चुका है। इसके बाद सुधार को लेकर गंभीरता दिखाई गई।

Spread the word