December 25, 2024

आकाशवाणी समाचार की दमदार आवाज ने कहा- अलविदा

नईदिल्ली 23सितम्बर. ये आकाशवाणी है! अब आप रामानुज प्रसाद सिंह से समाचार सुनिए! दशकों तक रेडियो समाचार के माध्यम से श्रोताओं को मुग्ध करने वाली ये दमदार गहरी और ठहरी हुई आवाज़ बुधवार 22 सितम्बर को थम गई.

आकाशवाणी में समाचार वाचक कैडर के आखिरी स्तंभ और महाकवि रामधारी सिंह दिनकर के भतीजे रामानुज प्रसाद सिंह ने 86 साल की उम्र में बुधवार 22 सितंबर 21के दिन इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

आकाशवाणी में समाचार वाचक कैडर की आखिरी चौकड़ी देवकी नंदन पांडेय, विनोद कश्यप, अशोक वाजपेयी और रामानुज प्रसाद सिंह की ही रही. इसके बाद ये कैडर समाप्त हो गया और बाद के समाचार वाचक अनुवादक सह समाचार वाचक की श्रेणी में ही आए.

Spread the word