December 23, 2024

श्री राजपूत करणी सेना मुंगेली ने किया कोरोना वारियर्स को सम्मानित

मुंगेली 23 सितम्बर। आज 23 सितंबर को करणी सेना की स्थापना दिवस के अवसर पर श्री राजपूत करणी सेना जिला मुंगेली टीम द्वारा कोरोना महामारी जब शीर्ष स्थान पर थी भय का माहौल था लोग अपने घर से बाहर नही निकलते थे ऐसे वक्त में अपनी जान जोखिम में डाल कर सेवा प्रदान कर रहे मुंगेली पुलिस व जिला हास्पिटल के डॉक्टर, नर्स, स्टाफ, एम्बुलेंस चालक, सफाई कर्मचारी को प्रमाण पत्र व पुरुस्कार भेट कर सम्मानित किया गया।

करणी सेना अध्यक्ष ने कहा कि उनके इस योगदान के हम सदैव आभारी रहेंगे व वृद्धा अनाथ आश्रम मुंगेली व जिला हॉस्पिटल के मरीजों को फ़ल वितरण किया गया जिसमे जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष धनराज सिंह जिला संगठन मंत्री अनुराग सिंह प्रदेश आई टी सेल प्रभारी अजर सिंह, शहर अध्यक्ष संदीप सिंह, संदीप सिंह दुल्लापुर व आशिष सिंह निरजाम श्रीओम सिंह व नागेश साहू व और भी करणी सेना के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Spread the word