December 23, 2024

सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना चरणदास महंत का सांसद प्रतिनिधि जुआ खेलते पकड़ा गया, पद से हटा



कोरबा 20 जुलाई। सांसद प्रतिनिधि जैसे पद की गरिमा को धुमिल करने वाले युवा नेता हृदय शंकर यादव पिता शतीराम यादव को सांसद ने जनपद पंचायत कोरबा में आयोजित होने वाले बैठक में शामिल होने गत एक जुलाई को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया था। किंतु पद के अनुरूप उनकी गतिविधियों को देखते हुए कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने प्रतिनिधि पद से पृथक करने कलेक्टर को पत्र जारी किया है।
यहां बता दें कि उक्त युवक गत दिनों एक जुआ मामले में आरोपी पाया गया है। जिसके बाद से पद की गरीमा को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा गर्म रही। कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने संज्ञान लेते हुए तत्काल कलेक्टर को पत्र प्रेषित किया है जिसमें हृदय शंकर यादव को प्रतिनिधि पद से पृथक करने का उल्लेख किया है।
Spread the word