KORBA छत्तीसगढ़ राजनीति सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना चरणदास महंत का सांसद प्रतिनिधि जुआ खेलते पकड़ा गया, पद से हटा Markanday Mishra July 20, 2020 कोरबा 20 जुलाई। सांसद प्रतिनिधि जैसे पद की गरिमा को धुमिल करने वाले युवा नेता हृदय शंकर यादव पिता शतीराम यादव को सांसद ने जनपद पंचायत कोरबा में आयोजित होने वाले बैठक में शामिल होने गत एक जुलाई को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया था। किंतु पद के अनुरूप उनकी गतिविधियों को देखते हुए कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने प्रतिनिधि पद से पृथक करने कलेक्टर को पत्र जारी किया है। यहां बता दें कि उक्त युवक गत दिनों एक जुआ मामले में आरोपी पाया गया है। जिसके बाद से पद की गरीमा को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा गर्म रही। कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने संज्ञान लेते हुए तत्काल कलेक्टर को पत्र प्रेषित किया है जिसमें हृदय शंकर यादव को प्रतिनिधि पद से पृथक करने का उल्लेख किया है। Spread the word Post Navigation Previous प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण के लिए मैत्री महिला समिति एनटीपीसी कोरबा की पहलNext रामपुर विधायक और पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने की ये शुरुवात Related Articles कोरबा छत्तीसगढ़ बिलासपुर संभागायुक्त ने कोसाबाड़ी जोन में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर का किया निरीक्षण Admin December 22, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ बोर्ड के प्रैक्टिकल एग्जाम 10 जनवरी से Admin December 22, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ रायगढ़ में प्रांत स्तरीय शिक्षक सम्मेलन 27 को, जिले से शामिल होंगे 80 शिक्षक Admin December 22, 2024