December 24, 2024

इको क्लब की जिम्मेदारी दी गई पंकज मिश्रा को

कोरबा 27 सितंबर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चैतमा लगातार नीत नए आयाम को स्थापित करते हुए वर्तमान भारत सरकार की बहुआयामी योजना युवा एवं इको क्लब के गठन को अंतिम रूप प्रदान किया गया। युवा एवम इको क्लब की पृष्टभूमि विद्यार्थियों को मात्र शिक्षा और अध्ययन तक ही सीमित नही रखना है अपितु उनके सर्वांगीण विकास पर केंद्रित है।

इस योजना के प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों को जिम्मेदारी प्रदान करते हुए अनुभव से साक्षात्कार कराना। विद्यार्थियों के भीतर छिपी हुई प्रतिभाओं को बाहर निकाल उन्हें मंच प्रदान करना है।आज युवा एवम इको क्लब के गठन प्रक्रिया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चैतमा के प्राचार्य एच आर निराला का मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ जिसमें युवा एवम इको क्लब के प्रभारी का दायित्व पंकज कुमार मिश्रा ;विज्ञान सहायकद्ध को प्रदान किया गया। युवा एवम इको क्लब के नियमित एवम सुचारू रूप से संचालन के लिए इच्छुक, ऊर्जावान कर्मठ विद्यार्थियों में प्रधानमंत्री पद के लिए कक्षा 12 वी की छात्रा कु दिव्या कैवर्त, शिक्षा मंत्री के लिए 9वी की छात्रा कु हिमांशी पोर्ते खेलमंत्री के लिए 11 वी के छात्र विक्की दास एवम कु गायत्री मरार, वित्तमंत्री के लिए 11 वी के छात्र लक्की जायसवाल स्वाथ्य एवम स्वच्छता मंत्री के लिए 12 वी की छात्रा कु दिव्या महंत कानून एवं रक्षामंत्री के लिए 11 वी के छात्र मनीष नागदेव राजकमल तथा आशिक मोहम्मद तथा कृषि एवं उद्योग मंत्री के लिए 11 वी के छात्र जयप्रकाश कंवर को चुना गया। इस अवसर पर शाला के व्यायाम शिक्षक एन यू सिद्दीकी, व्याख्याता सुरेंद्र सिंह नेटी, व्याख्याता वीरेंद्र बंजारे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

Spread the word