December 23, 2024

निःशुल्क ब्लड शुगर चेकअप कैम्प का आयोजन 29/9 को

कोरबा 28 सितंबर। रोटरी इंटरनेशनल के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर मेहता द्वारा पूरे दुनिया में रोटरी इंटरनेशनल के माध्यम से एक दिवसीय ब्लड शुगर चेकअप कैंप का आयोजन किया जा रहा है। 

राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर मेहता द्वारा रोटरी इंटरनेशनल के माध्यम से पूरे दुनिया में एक द्विसीय ब्लड शुगर चेकअप कैंप जिसमें भारत में 10 लाख लोगों जांच किया जायेगा। इसका आयोजन हर शहर में रोटरी क्लब के माध्यम से किया जा रहा है। इसके तहत रोटरी क्लब कोरबा भी 29 सितंबर बुधवार को एक दिवसीय ब्लड शुगर कैंप का आयोजन पुराना बस स्टैंड मैं सुबह 11.00 बजे से 3.00 बजे तक किया जाएगा। क्लब के अध्यक्ष विक्रम अग्रवाल ने बताया कोरबा में कुल 500 लोगों का टेस्टिंग किट रोटरी इंटरनेशनल के माध्यम से आया है। यह चेकअप कैंप कोरबा में भी किया जाना तय हुआ है। सभी आम जनता से अपील है ज्यादा से ज्यादा लोग अपना चेकअप करवाएं और लाभ लें यह कैंप पूरी तरह से निःशुल्क होगा। उपरोक्त जानकारी क्लब की मीडिया प्रभारी पारस जैन ने दी।
Spread the word