December 23, 2024

हाईस्कूल तिवरता में कबाड़ से जुगाड़ कर बनाई सामाग्री प्रदर्शित

कोरबा 28 सितंबर। खंड स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ कार्यशाला का आयोजन शिक्षा अधिकारी पाली डी लाल की अगुवाई में हाईस्कूल तिवरता सभाकक्ष में प्रारंभ किया गया। सभी प्राथमिक, माध्यमिक शालाओं के शिक्षकों ने अनुपयोगी वस्तुओं से बिना पैसे के कबाड़ से जुगाड़ कर बनाई गई सामाग्री प्रदर्शित की। इनमें पुराना न्यू पेपर, मूंगफली का छिलका, मटर के दाने, घास, नारियल का रेशा, सूखे गीले पत्ते, लकड़ी, डिस्पोजल गिलास, बाटल, कंकड़, पत्थर, रबर, माचिस की तीली, प्लास्टिक की चीजें, पेंसिल की छिली हुई पपड़ी, ड्राइंग शीट, पुराने चम्मच, पुरानी पेन आदि से बच्चों के पढ़ने सीखने लायक स्व निर्मित तथा शून्य निवेश कर खंडस्तर तिवरता हाईस्कूल में रखी गई। सभी 54 संकुल केंद्र के शिक्षक शिक्षिकाओं के देखरेख में एक से बढ़कर एक शून्य निवेश सामग्री का निर्माण बच्चों की शिक्षा को रुचिकर बनाने तथा ज्ञान व जिज्ञासा को शोध तथा आगे बढ़ाने के लिए किया गया।

इस आयोजन में मुख्य रूप से सभापति व जिला पंचायत सदस्य गणराज सिंह कंवर, जनपद अध्यक्ष दुलेश्वरी सिदार, जनपद उपाध्यक्ष नवीन सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी डी लाल, प्राचार्य राज, एबीईओ, बीआरसी, सरपंच, जनशिक्षक, शिक्षक, शिक्षिकाओं, प्रबंधन समिति, अध्यक्ष, बच्चों कर्मचारियों ने कार्यशाला का अवलोकन किया। सभी बच्चों ने अवलोकन कर्ताओं के सवालों का जवाब दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित सभापति एवं जिला पंचायत सदस्य गणराज सिंह कंवर ने कहा कि स्कूलों में इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए, इस तरह के आयोजन से बच्चों को पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी विकास के लिए एक नया अवसर मिलता है। छात्रों में कुछ नया करने का मनोबल आता है। छात्रों का आत्मविश्वास भी बढ़ता है। खंड शिक्षा अधिकारी पाली डी लाल ने कहा कि सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं द्वारा इस तरह के आयोजन से बच्चों के बौद्धिक विकास में वृद्धि होती है।

Spread the word