December 23, 2024

बालाजी ऑटो-मोबाइल्स में हीरो की नई बाइक HF डिलक्स X-sense की हुई लॉन्चिंग

कोरबा/दीपका। हीरो मोटकॉर्प अधिकृत सह विक्रेता बालाजी ऑटो मोबाइल्स दीपका में हीरो की नई एचएफ डिलक्स बाइक एक्स- सेंस एफआई तकनीक के साथ लॉन्च की गई। ये बाइक किसी भी ई- कार्बोरेटर टेक्नोलॉजी वाली बाइक से 9% ज्यादा माइलेज देता है। ये बाइक किसी भी 100 सीसी बाइक से 6% ज्यादा पिक अप, हर मौसम में कंफर्टेबल स्टार्ट, खराब रास्ते पर भी आरामदायक सवारी देती है। बाइक के साथ कस्टमर को मिलता है डयूरेबल फ्रेम, बेस्ट रीसेल वैल्यू और 5 साल की वारंटी और 5 फ्री सर्विस। हीरो मोटकॉर्प ने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ ये बाइक नेक्सस ब्लू कलर में लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक किसी भी 100 सीसी बाइक से ज्यादा किफायती, आरामदायक और 7499/- जैसे आसान डाउन पेमेंट में उपलब्ध है। आज पूर्व पार्षद श्रीमान इस्तेखार अली एवं हीरो के सम्मनीय ग्राहक के मौजूदगी में इस बाइक को लॉन्च किया गया |

Spread the word