December 23, 2024

जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू ने कोदवा बानी में हितग्राहियों को बांटा सूखा राशन सामाग्री

मुंगेली। 30 सितंबर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर सेवा ही संगठन के माध्यम से सेवा-सप्ताह के रूप में भाजपा नेत्री एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शीलू साहू ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अपने जिला पंचायत क्षेत्र के ग्राम कोदवाबानी पहुंचकर दर्जनों हितग्राहियों को सूखा राशन पैकेज बांटे। तथा सभी हितग्राहियों ने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दीर्घायु रहने आशीर्वाद देते हुए जमकर नारे भी लगाएं। मंच का संचालन मीडिया प्रभारी अरविन्द राजपूत ने किया।

कार्यक्रम में भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर ने प्रदेश सरकार की विफलता एवं केन्द्र सरकार को जन हितैसी बताते हुए संबोधित किया।

जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू ने प्रदेश के भूपेश सरकार को जमकर कोसते हुए, उपस्थित सैंकड़ों लोंगो को केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं को गिनाएं तथा अंतिम छोर के व्यक्तियों की समस्या सुनकर निदान करने आश्वस्त किये। इस अवसर पर जिला कार्य समिति महिला मोर्चा लक्ष्मी ठाकुर, जिला कोषाध्यक्ष अनामिका श्रीवास, महिला मोर्चा आई टी सेल माला गुप्ता,कार्यवाहक सरपंच हिरेन्द्र जायसवाल, मोजी साहू,कन्हैया जायसवाल,कृष्णा सिंह राजपूत,ताराचंद जांगड़े, गुलाब सिंह राजपूत, तानसेन राजपूत, ताम सिंह राजपूत,रामकुमार खार्से,ठानिक बंजारा कलेश्वर जांगड़े,राजा साहू सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम की जानकारी भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी व बूथ अध्यक्ष अरविन्द सिंह राजपूत ने दी।

Spread the word