चरमराई विद्युत व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो भाजपा पार्षद करेंगे आंदोलन
कोरबा 1 अक्टूबर। शहर की चरमराई विद्युत व्यवस्था को लेकर आमजनों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। अघोषित बिजली कटौती लगातार जारी है। शिकायत के बाद भी समस्या का निदान नहीं हो रहा। इसे लेकर भाजपा पार्षदों ने अधीक्षण यंत्री को पत्र सौंपते हुए विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग रखी है। पार्षदों ने कहा कि समस्या का निदान नहीं होता है तो आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जाएगा।
भाजपा पार्षदों ने गुरूवार को तुलसी नगर सबस्टेशन पहुंच कर अधीक्षण अभियंता अश्वनी गोपवार से मुलाकात कर विद्युत से संबंधित समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में कोई भी वार्ड ऐसा नहीं है जहां विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही हो। आए दिन विभिन्न जगहों पर लो. वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। एकाएक वोल्टेज बढ़ने से घरों के बिजली से चलने वाले सामान बर्बाद हो रहे हैं। बिजली की आंख मिचौली लगातार जारी है। थोड़ी सी हवा चलने पर सबस्टेशन द्वारा विद्युत आपूर्ति बंद कर दी जाती है। विभाग में फोन करने पर कोई अधिकारी, कर्मचारी, जिम्मेदार व्यक्ति ध्यान नहीं देता। उन्होंने कहा कि बाल्को एवं बाकीमोंगरा जोन को स्वीकृति मिले काफी दिन व्यतीत हो चुके हैं परंतु अब तक कार्य शुरू नहीं हो सका। नए जोन बन जाने से काफी समस्याएं निचले स्तर पर ही निपटाई जा सकती है। बीपीएल परिवारों के लिए एकल बत्ती कनेक्शन योजना भी विभाग द्वारा बंद कर दिया गया है। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि समस्याओं का निराकरण करने कोई उचित कदम नहीं उठया जाता है तो पार्षदों द्वारा जनता के साथ आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, रितु चौरसिया, आरती विकास अग्रवाल, नारायण दास महंत, बालीराम साहू, अजय गोंड, धनश्री अजय साहू, प्रतिभा निखिल शर्मा, अनीता साकुंदी यादव एवं रविंद्र जायसवाल, अमित उपस्थित रहे।