November 23, 2024

बेटी दिवस एवं पोषण आहार पर आयोजित हुई प्रतियोगिता

कोरबा 1 अक्टूबर। हमारी बेटियां ने हर क्षेत्र में देश व समाज का नाम रोशन कर रही हैं। माता-पिता की सेवा हो या देश.समाजए बेटियां कभी पीछे नहीं हटती। अतः बेटियों को स्वस्थ एवं सुरक्षित रखना हमारा प्रथम कर्तव्य है। सभी रिश्ते बेटियों से ही होते हैं। उन्हें शिक्षित एवं सुपोषित होना आवश्यक है। समाज में बेटियों के लिए व्याप्त कुरीतियों को दूर कर उनका आज और कल सुरक्षित कर बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर रखने का दायित्व हम सबका है।

यह बातें बेटी दिवस एवं पोषण आहार पर आयोजित प्रतियोगिता में शासकीय हाई स्कूल के शिक्षकों ने कहीं। भारत में प्रतिवर्ष सितंबर माह में बिटिया दिवस मनाया जाता है। यह दिवस पूर्ण रूप से हमारे देश व समाज की सभी बेटियों को समर्पित है। बेटियां देश की शान होती है। उन्हें उनका सम्मान दिलानेए समाज में उनका महत्व प्रतिपादित करने एवं बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के उद्देश्य को साकार करने शासकीय हाई स्कूल स्याहीमूड़ी में बेटी दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। छात्राओं को आशीर्वचन देते हुए प्राचार्य डा फरहाना अली ने कहा कि हमारा समाज लड़कों से वंश आगे बढ़ने की बात कहता है। पर वास्तव में हमारा वंश बेटियों से बढ़ता है। हमारे देश की बेटियां ने हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रही हैं। माता-पिता की सेवा हो या देश-समाज, बेटियां कभी पीछे नहीं हटती। अतः बेटियों को स्वस्थ एवं सुरक्षित रखना हमारा प्रथम कर्तव्य है। बेटी दिवस एवं पोषण आहार कार्यक्रम का आयोजन व संचालन व्याख्याता प्रभा साव ने किया। उन्होंने बताया कि सभी रिश्ते बेटियों से ही होते हैं। समाज हो या परिवार, सबसे अधिक संघर्ष एक लड़की को ही करना पड़ता है। दो कुल का मान रखने वाली बेटियों को शिक्षित एवं सुपोषित होना आवश्यक है। उन्होंने समाज में बेटियों के लिए व्याप्त कुरीतियों को दूर कर मिसाल बनने सभी से गुजारिश की। व्याख्याता सरोजनी उइके, नरेंद्र राठौर, पुष्पा बघेल व अलका राजाभोज ने कार्यक्रम में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।

Spread the word