November 21, 2024

तौलीपाली में बनेगा प्राथमिक शाला का नया भवन.. कलेक्टर साहू ने प्रस्ताव व प्राक्कलन मंगाया

कोरबा 1अक्टूबर 2021। कोरबा विकासखंड के तौलीपाली गांव के बच्चों को पढ़ने के लिए जल्द ही नया शाला भवन मिलेगा। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने जर्जर प्राथमिक शाला भवन की जगह नया भवन बनाने के लिए प्रस्ताव तथा एस्टीमेट मंगाया है। तौलीपाली के शासकीय प्राथमिक शाला भवन की जर्जर स्थिति पर स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने नया भवन बनाने की प्रक्रिया तत्काल शुरू करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए हैं। उन्होंने इस शाला के नए भवन के लिए निर्माण एजेंसी के अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण कर तकनीकी पहलुओं के आधार पर भवन बनाने का विस्तृत प्रस्ताव तथा उसका अनुमानित प्राक्कलन तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं। इस शाला भवन के बन जाने से पहली से पांचवी तक के 63 विद्यार्थियों को फायदा होगा। विद्यार्थी नए शाला भवन में अच्छी सुविधाओं के साथ पढ़ सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि तौलीपाली का प्राथमिक शाला भवन जर्जर होने संबंधी खबर का प्रकाशन होने के बाद कलेक्टर श्रीमती साहू ने इसे गंभीरता से लिया है और बच्चों की पढ़ाई निरंतर रखने और बच्चों के पढ़ाई का अच्छा माहौल देने के लिए इस शाला का नया भवन बनाने की सहमति दी है। इस स्कूल का नया भवन  बन जाने से एक और जहां विद्यार्थियों को प्राथमिक शिक्षा की बेहतर सुविधा मिलेगी वहीं अन्य शासकीय कामों में भी आसानी होगी। इसके साथ ही स्कूल में अहाता बन जाने से विद्यार्थियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकेगी।

Spread the word