September 20, 2024

सीसीएफ ने वन अधिकारियों की ली बैठक, साल वृक्षारोपण का किया निरीक्षण

कोरबा। वन विभाग के सीसीएफ बिलासपुर नावेद सुजाउद्दीन ने अपने एक दिवसीय कोरबा प्रवास के दौरान वन विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। विभागीय योजनाओं की समीक्षा करने के साथ ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने बेलाकछार में वृक्षारोपण महोत्सव के दौरान लगाए गए साल वृक्षारोपण का निरीक्षण भी किया।

इस दौरान डीएफओ श्रीमती प्रियंका पांडेय, उप वन मंडलाधिकारी द्वय आशीष खेलवार एवं ईश्वर कुजूर साथ रहे। जानकारी के अनुसार श्री नावेद गुरुवार को दोपहर 12 बजे कोरबा वनमंडल पहुंचे और यहां वन मंडलाधिकारी के चे्बर में वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की आवश्यक बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेने के साथ ही कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक लगभग 4 घंटे तक चला। वनमंडल कार्यालय में समीक्षात्मक बैठक लेने के बाद सीसीएफ बालको वन परिक्षेत्रांतर्गत बेलाकछार के लिए रवाना हुए। वहां उन्होंने 5 हेक्टेयर क्षेत्र में लगे साल वृक्षारोपण का निरीक्षण किया। कोरबा वन मंडल ने 15 अगस्त को आयोजित वन महोत्सव के दौरान साल के हजारों पौधे यहां लगाए हैं।

Spread the word