December 23, 2024

विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महन्त ने पेश की सामाजिक सरोकार की प्रेरक मिसाल

बिलासपुर 1 अक्टूबर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महन्त के पूर्व सांसद रामगोपाल तिवारी के पुत्र अशोक तिवारी के निधन पर परिवार के बीच पहुंच कर संवेदना प्रगट की । परिवार से मिलकर हालचाल जाना।

विधानसभा अध्यक्ष, वरिष्ठ कांग्रेसी जुगरु अवस्थी के निधन पर भी शोक प्रगट करने उनके घर पहुंचे। परिवार से मुलाकात कर अपनी संवेदना प्रगट की। विधानसभा सभा अध्यक्ष ने पूर्व सांसद गोदिल प्रसाद अनुरागी के घर जाकर अपनी संवेदना प्रगट की। इस दौरान शहर के सभी कांग्रेस नेता भी उनके साथ रहे, जिनमे संसदीय सचिव रश्मि सिंह, पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, सभापति शेख नजरीरुद्दीन, आशीष सिंह, पार्षद राजेश शुक्ला, राजेन्द्र चावला, हरबंस अजमांनी, सहित कई पार्षद भी थे। विधानसभा अध्यक्ष लगभग दो घंटे कांग्रेस नेता अशोक अग्रवाल के घर रहे और हर नेता और पार्टी कार्यकर्ता से बारी बारी से मुलाकात की।

Spread the word