December 23, 2024

लायंस क्लब कोरबा ने सेवा सप्ताह के तहत् किया शनि मंदिर सीतामढ़ी में खिचड़ी वितरण

कोरबा 3 अक्टूबर। लायंस क्लब ऑफ कोरबा द्वारा सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत् शनि मंदिर सीतामढ़ी में खिचड़ी वितरण किया, जिसके प्राजेक्ट डायरेक्टर लायन रविशंकर सिंह एवं लायन कन्हैया सोनी रहे व अध्यक्षता लायंस क्लब की अध्यक्षा लायन कामायनी दुबे ने की।

कार्यक्रम में लायन मधु पाण्डेय सचिव, लायन शहनाज शेख कोषाध्यक्ष, लायन सत्येन्द्र वासन, लायन आनन्द प्रसाद जायसवाल, लायन संतोष खरे, लायन मीना सिंह, लायन राजकुमार अग्रवाल (श्वेता), लायन शोभना सोनी, लायन राजकिशोर प्रसाद, लायन राजकुमार अग्रवाल (उत्सव), लायन नन्दकिशोर अग्रवाल, लायन संतोष राठोर, लायन सुभाष अग्रवाल (आर.पी.), लायन बृजमोहन शर्मा, लायन रमेश शर्मा लायन आशीष अग्रवाल एवं अन्य लायन सदस्यों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया।

Spread the word