December 23, 2024

उरगा पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया

कोरबा 4 अक्टूबर। नाबालिक को बहला फुसलाकर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को उरगा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया हैं। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

उरगा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी ने थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके नाबालिक पुत्री को पंकज कँवर निवासी कुकरीचोली के द्वारा अपहरण कर लिया है इसकी पुत्री 24 दिसम्बर 2020 को अपहरण कर लिया था जो आज वापस आकर बताया कि उक्त आरोपी अपहरण कर उत्तर प्रदेश, फिर जांजगीर चाम्पा के सक्ती में रहकर लगातार बहला फुसलाकर शारीरिक शोषण करते रहा। उन्होंने बयान दर्ज कराया कि उनके लड़की को माह 24 दिसम्बर 2020 को आरोपी शादी का झाँसा देकर बहला फुसला कर पीड़िता को अपहरण कर लिया जिस पर अपराध क्रमांक 490/2021 धारा 363, 366, 376 ब 6 पास्को ऐक्ट क़ायम कर विवेचना के दौरान आरोपी पीड़िता को अपने साथ रखकर लगातार शारीरिक शोषण किया जिस पर पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर आरोपी पंकज कँवर को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। थाना प्रभारी विजय चेलक के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक राकेश गुप्ता सउनि दिलाराम मनहर प्रकाश चंद्रा, राहुल बघेल, आरक्षक 360 तस्लीम आरिफ आरक्षक 704 कमलसिंह कंवर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Spread the word