November 21, 2024

कोरबा 4 अक्टूबर। कोरोना संक्रमण के चलते नागपुर में जॉब कर रही एक युवती डेढ़ साल से एनटीपीसी कॉलोनी स्थित मकान में रहते हुए वर्क फ्रॉम होम कर रही है। उसने नागपुर में पड़े घरेलू सामान को बेचने सोशल साइट पर विज्ञापन दिया था। 3 दिन पहले सामान को खरीदने के बहाने ठग ने युवती से 75 हजार की ऑनलाइन ठगी कर ली।

दर्री थाना अंतर्गत एन टी पी सी कॉलोनी के यमुना विहार निवासी शिफा अली नागपुर में रहकर जॉब कर रही थी। कोरोना संक्रमण के चलते शुरुआत में लॉकडाउन लगने के साथ ही शिफा अली एनटीपीसी कॉलोनी स्थित मकान में आ गई थी, जहां रहते हुए वह डेढ़ साल से वर्क फ्रॉम होम कर रही है। इस कारण उसने नागपुर में पड़े अपने घरेलू सामान को बेचने सोशल साइट पर विज्ञापन दी थी। गुरुवार देर रात एक व्यक्ति ने फोन कर सामान खरीदने की इच्छा जताई। इससे 32 हजार में सामान बेचने का सौदा हुआ।

उसने ऑनलाइन पैसा भेजना बताया जबकि शिफा अली को रकम मिली ही नहीं। फिर उक्त व्यक्ति ने शिफा अली से अपने खाते में रकम भेजने को कहा, जिससे वह कंफर्म हो और उसे पैसा भेज सके। शिफा अली से ऑनलाइन रकम ट्रांसफर कराते हुए उसने 75 हजार अपने खाते में डलवा लिए। इसके बाद उसने पैसे लौटाने से इनकार करते हुए अपना मोबाइल बंद कर दिया। इस तरह ऑनलाइन ठगी की शिकार होने के बाद शिफा ने दर्री थाना पहुंचकर घटना की लिखित शिकायत की।

Spread the word