December 23, 2024

लायंस क्लब ऑफ कोरबा ने सेवा सप्ताह के तहत प्रशांती वृद्धाश्रम में दैनिक सामग्री सहित किया फल वितरण

कोरबा 6 अक्टूबर। लायंस क्लब ऑफ कोरबा ने सेवा सप्ताह के अन्तर्गत प्रशांती वृद्धाश्रम पहूॅचकर वृद्धजनों का सम्मान किया, उन्हें फल, गमछा एवं जरुरत मंद चीजों का भेंट कर आर्शिवाद लिया गया। क्लब अध्यक्षा लायन कामायनी दुबे जी द्वारा कहा गया कि सभी व्यक्ति अपने माता पिता और बुजुर्गो का सम्मान करें। सम्मानित बुजुर्गो के चेहरे पर उनके आदर करने पर खुशी देखने को मिला। इस अवसर पर लायंस क्लब ने सेवा गतिविधियों के कारण अपने को गौरवान्वित महसूस किया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रोजेक्ट डायरेक्टर लायन रविशंकर सिंह जी व लायन कन्हैया सोनी जी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन कामायनी दुबे, सचिव लायन मधु पांडेय, कोषाध्यक्ष लायन शहनाज शेख, लायन आनंद प्रसाद जायसवाल, लायन पद्मसिंह चंदेल, लायन मीना सिंह, लायन राजकुमार अग्रवाल (उत्सव), लायन दीपक माखीजा एवं अन्य लायन सदस्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Spread the word