December 23, 2024

जशपुरनगर: युवराज यशप्रताप सिंह जूदेव ने विधि विधान से शुरू की नवरात्रि पूजा

जशपुरनगर 7 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ की पूर्व जशपुर नगर रियासत में परम्परागत नवरात्रि पूजा आज विधि विधान के साथ प्रारम्भ हुई।

राजा रणविजय प्रताप सिंह जूदेव के पुत्र युवराज यशप्रताप सिंह जूदेव, रियासत के राजपुरोहित और पंडित जी के साथ राजमहल से पांव- पांव चलकर मंदिर पहुंचे। मंदिर में उन्होने वैदिक रीति से नवरात्रि पूजा प्रारम्भ की।

जशपुरनगर में आगामी आठ दिनों तक नवरात्रि पूजा की धूम रहेगी।

Spread the word