December 23, 2024

कोरबा- विश्व हिंदू परिषद द्वारा धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने वालो के खिलाफ कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

रितिक वैष्णव, कोरबा। कवर्धा ध्वज निकालने की घटना पर विरोध प्रगट करने तथा संबंधियों के खिलाफ विश्व हिंदू परिसद द्वारा कोरबा कलेक्टर श्रीमती रानू साहू को ज्ञापन सौंपा गया

मनीष मैत्री व होमेश पटेल ने बताया कि हिन्दू जन भावनाओ को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से दिनांक 3/10/21 को कवर्धा में समुदाय विशेष के 15-20 उपद्रवि युवकों द्वारा हिन्दू धर्म ध्वजा को निकालने व क्षति पहुंचाने और हमारे हिन्दू धर्म के ध्वज को कुत्सित करने का प्रसाय किया गया।
अखिलेश गोश्वामी ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद कोरबा कवर्धा में हुई घटना की घोर निंदा करता है। उनका कहना है कि असमाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर से कठोर व तत्परता से कार्यवाही किया जाना चाहिए।

Spread the word