December 23, 2024

दुबई जाने जिला स्तरीय चयन परीक्षा का परिणाम घोषित.. मोहम्मद तैसीफ ने प्रथम व वेदांत तिवारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया

कोरबा 07 अक्टूबर 2021। कोरबा जिले से वर्ल्ड एक्सपो दुबई जाने के लिए विद्यार्थियों के चयन के लिए आयोजित जिला स्तरीय चयन परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। चयन परीक्षा में डीएव्ही पब्लिक स्कूल एसईसीएल कोरबा के कक्षा बारहवीं के छात्र मोहम्मद तैसीफ ने पहला स्थान प्राप्त किया है। शासकीय उच्च.माध्य. विद्यालय माचाडोली में कक्षा बारहवीं में अध्ययनरत् छात्र वेदांत तिवारी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा ने बताया कि वर्ल्ड एक्सपो 2021-22 दुबई जाने के लिए जिला स्तरीय चयन परीक्षा का आयोजन छह अक्टूबर को दोपहर एक बजे से शासकीय उच्चतर माध्य. विद्यालय कन्या साडा कोरबा में किया गया था। चयन परीक्षा में प्राप्त अंको के मेरिट के आधार पर परीक्षा परिणाम जारी किया गया है। विश्व प्रसिद्ध वर्ल्ड एक्सपो 2021-22 दुबई में शामिल होने के लिए प्रदेश के आकांक्षी जिलों में अध्ययनरत् 16-18 वर्ष के कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं के विद्यार्थियांे की सहभागिता मेरिट आधार पर चयन किया जाएगा।

Spread the word