November 7, 2024

50 हजार की कीमती लकड़ी सहित औजार जप्त, चार पर अपराध दर्ज

कोरबा 8 अक्टूबर। जिले के वनमंडल कटघोरा अंतर्गत पसान रेंज के सेमरा गांव में ग्रामीणों ने जंगल से कीमती लकड़ी साल को काटकर अपने घरों व बाड़ी में छुपा रखा था। मुखबिर से सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने छापा मारकर उसे जब्त कर लिया। जब्त लकड़ी की कीमत 50 हजार रुपए से अधिक बताई गई है। वन विभाग द्वारा आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों से लकड़ी को काटने में प्रयुक्त औजार भी बरामद किया गया है।

जानकारी के अनुसार कटघोरा वन मंडलाधिकारी शमा फारुखी के निर्देश पर उपवनमंडलाधिकारी ए.के.बंजारे कटघोरा से सर्च वारंट लेकर ग्राम सेमरा निवासी सुखदेव वल्द रामदुलारे जाति यादव उम्र 50 वर्ष, राजेन्द्र कुमार व रामनारायण यादव जाति यादव उम्र 25 वर्ष, राजू वल्द सत्यवान जाति गोंड उम्र 20 वर्ष, मणिशंकर वल्द राजाराम जाति यादव उम्र 22 वर्ष के घर की परछी एव बाड़ी की तलाशी ली गयी जिसमें 54 नग साल चिरान लकड़ी बरामद किया गया है। अभियुक्तो से 2 नग हाथ आरा, 04 नग कुल्हाड़ी एवं 01 नग बाउंसला भी जप्त किया गया है। जब्त सभी सामग्रियों की अनुमानित कीमत पचास हजार बताई गयी है । चारों आरोपियों के विरुद्ध छग काष्ठ चिरान अधिनियम 1984 की धारा 13 एवं लोक सम्पति क्षति निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 के तहत वन अपराध पंजीबद्ध किया गया है। उक्त कार्यवाही में पसान परिक्षेत्र अधिकारी, धर्मेंद्र चौहान प.स. सेमरा, प.स.लेंगा एवं पसान रेंज के वन कर्मचारी शामिल रहे। वन प्रबंधन समिति सेमरा एव तुलसी डाँड़ के अध्यक्ष की भूमिका सराहनीय रही।

Spread the word